हिट एण्ड रन प्रकरणांे संबंधी जिला स्तरीय समिति त्रैमासिक बैठक में जिलाधिकारी द्वारा समिति के गठन एवं उनके उत्तरदायित्वों की जानकारी देते हुए जनपद क्षेत्रान्तर्गत घटित ‘हिट एण्ड रन‘ मामलों की समीक्षा की गई। जिलाधिकारी ने समस्त उप जिलाधिकारियों को राजस्व पुलिस क्षेत्र में इस प्रकार घटित प्रकरणों में प्राथमिकता आधार पर कार्यवाही सुनिश्चित करने को कहा गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नवनीत सिंह भुल्लर ने बताया कि वर्तमान तिमाही में पुलिस विभाग में ‘हिट एण्ड रन‘ के 02 प्ररकण प्राप्त हुये, जिसमें से 01 प्ररकण थाना नई टिहरी तथा 01 प्रकरण थाना देवप्रयाग में पंजीकृत हुआ है। जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी/दावा जांच अधिकारी टिहरी एवं कीर्तिनगर को जल्द रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश दिये।
नमामि गंगे हेतु गठित जिला स्तरीय समिति की बैठक में जिलाधिकारी ने गंगा ट्रीटमेंट प्लान को लेकर सभी संबंधित अधिकारियों को पांच सालों में हांसिल किये जा सकने वाले प्रस्ताव उपलब्ध कराने को कहा गया, जिसमें प्रक्रिया, संसाधन, मैनपॉवर, विजन एवं प्रमुख समस्याएं को शामिल करने को कहा गया।
एसडीओ वन विभाग रश्मि ध्यानी ने बताया कि गंगा को बचाने हेतु गंगा ट्रीटमेंट प्लान के तहत अगले पांच सालों को लेकर योजना बनाई जानी है। इसके साथ ही सॉलिड वेस्ट मेंनेजमेंट, ई-वेस्टिंग, क्रिटीकल जल स्रोतों के संरक्षण में भी काम किया जाना है।
बैठक में एसएसपी नवनीत सिंह भुल्लर, सीडीओ डॉ. अभिषेक त्रिपाठी, एडीएम के.के. मिश्रा, डीडीओ मो. असलम, सीएमओ डॉ. श्याम विजय, एसडीएम संदीप कुमार एवं अपूर्वा सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।