हादसा – गंगोत्री एनएच पर गंगा नदी में गिरी कार, 3 की मौत, 02 घायल

गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर आर्य विहार आश्रम बिसनपुर के समीप एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त होने के कारण चार लोगों की मृत्यू हो गई है तथा दो व्यक्ति घायल हुए हैं। गंभीर रूप से घायल वाहन चालक को इलाज के लिए देहरादून रेफर किया गया है जबकि एक घायल का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। जिलाधिकारी अभिषेक रूहेला ने जिला अस्पताल जाकर घायलों का हालचाल जाना तथा दुर्घटना में मृत लोगों के परिजनों को ढांढस बंधाया। जिलाधिकारी ने इस हादसे की मजिस्टीरियल जांच के आदेश देने के साथ ही कहा है कि हादसे की जगह पर निरंतर पत्थर गिरने से आसन्न खतरे को देखते हुए वहां पर सुरक्षा के उपाय सुझाने के लिए सिंचाई विभाग और बीआरओ के अभियंताओं को निरीक्षण के लिए भेजा जाएगा। उप जिलाधिकारी भटवाड़ी इस निरीक्षण का समन्वय करेंगे।
यह हादसा आय सायं करीब 4 बजे हुआ। बताया जा रहा है कि उत्तरकाशी से भटवाड़ी तहसील के द्वारी गांव की तरफ जा रहा ओमिनी ईको वाहन यू.के.10.टी.ए.-0941 आर्य विहार आश्रम (बिसनपुर) के पास अचानक पहाड़ी से आए पत्थरों की चपेट में आने से लगभग 50-60 मीटर नीचे भागीरथी नदी में जा गिरा था। उक्त वाहन में वाहन चालक सहित छः लोग सवार थे। घटना स्थल पर ही द्वारी गांव की इंद्रा देवी पत्नी उत्तम सिंह (51वर्ष), आशादेवी पत्नी मंगलदास (41वर्ष) एवं सालंग गांव के कर्णलाल पुत्र सेवालाल (57वर्ष) की मृत्यू हो गई थी। जबकि द्वारी गांव की दुर्गा देवी पत्नी धर्म सिंह उम्र (58वर्ष) की मृत्यू जिला अस्पताल पहुंचने पर हुई। इस हादसे में गंभीर रूप से घायल द्वारी गांव के ही वाहन चालक आदित्य रावत पुत्र रामचंद्र (26वर्ष) को देर सायं देहरादून रेफर कर दिया गया है और द्वारी गांव के ही लुदर सिंह पुत्र योगेश (20वर्ष) का जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है। हादसे में मृतकों के शवों का पंचानामा, पोस्टमार्टम आदि की कार्यवाही की जा रही है।