मसूरी – राज्य की रजत जयंती के अवसर पर मसूरी शहीद स्थल में राज्य आंदोलनकारियों को नमन करते कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी


मसूरी-कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने आज उत्तराखण्ड राज्य स्थापना दिवस (रजत जयंती) के अवसर पर मसूरी स्थित शहीद स्थल पहुंचकर राज्य आंदोलनकारियों बलबीर सिंह नेगी, धनपत सिंह, राय सिंह बंगारी, मदन मोहन ममगाईं, बेलमती चौहान और हंसा धनाई की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की।

Auto Inserted Image


      

इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि उत्तराखंड राज्य का गठन आंदोलनकारियों के अथक संघर्ष और बलिदान का परिणाम है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के हर नागरिक को उन वीर आंदोलनकारियों का आभार व्यक्त करना चाहिए जिन्होंने पृथक राज्य की परिकल्पना को साकार किया। उन्होंने उत्तराखंड राज्य को अलग बनाने में स्व. पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के योगदान का भी स्मरण किया और कहा कि उनके दूरदर्शी नेतृत्व में उत्तराखंड को एक अलग राज्य का दर्जा प्राप्त हुआ, जिसके लिए समूचा उत्तराखंड सदैव उनका आभारी रहेगा।

कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि आज राज्य अपनी स्थापना के 25 वर्ष पूर्ण कर एक नई ऊंचाई की ओर अग्रसर है। राज्य सरकार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विजन के अनुरूप उत्तराखंड को देश का अग्रणी राज्य बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि रजत जयंती वर्ष हम सभी के लिए प्रेरणा का अवसर है कि हम उत्तराखंड के स्वप्नदृष्टाओं के आदर्शों को आत्मसात करते हुए राज्य के समग्र विकास में अपना योगदान दें।

इस दौरान कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने मसूरी में पहुंचे पर्यटकों से भी उनका हालचाल जाना और उनसे प्रदेश में पर्यटन संबंधी अनुभवों के बारे में जानकारी प्राप्त की।

इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष मीरा सकलानी, मोहन पेटवाल, सिकन्दर, धर्मपाल पवार, अरविंद सेमवाल, कमला थपलियाल, अनीता धनाई, गौरी थपलियाल, जसोदा शर्मा, सीता पंवार उपस्थित रहे।



Source link