कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने पेसिफिक मॉल में देखी प्रधानमंत्री मोदी के जीवन पर आधारित डॉक्यूमेंट्री फिल्म ‘चलो जीते हैं’


देहरादून-कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने आज पेसिफिक मॉल में भाजपा पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन पर आधारित ‘चलो जीते हैं’ डॉक्यूमेंट्री फिल्म देखी।

फिल्म देखने के बाद मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन से जुड़े प्रसंग हमें हमेशा प्रेरणा देने वाले हैं। मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि इस फिल्म के माध्यम से प्रधानमंत्री मोदी की जीवन यात्रा, उनके संघर्ष और जीवंत घटनाओं को जानने का सुनहरा अवसर मिलता है। उन्होंने अपील की कि भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ-साथ आम जनमानस को भी इस फिल्म को अवश्य देखना चाहिए।
इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष प्रदीप रावत, निरंजन डोभाल, संजय नौटियाल, मोहन बहुगुणा, भूपेंद्र कठेत, अरविन्द डोभाल सहित कई लोग उपस्थित रहे।



Source link