कृषि मंत्री गणेश जोशी को ब्रह्मकुमारी बहनों ने बांधा रक्षा सूत्र, मंत्री ने भी बहनों को दिया रक्षा का वचन


Ddn– प्रदेश के कृषि मंत्री गणेश जोशी को आज उनके कैंप कार्यालय में ब्रह्मकुमारी बहनों ने रक्षा सूत्र बांधकर उनके दीर्घायु की कामना की।
हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी ब्रह्मकुमारी मीना दीदी एवं गीता दीदी ने मंत्री जोशी की कलाई पर राखी बांधी और आत्मिक संबंधों की पवित्रता को दर्शाया। इस भावपूर्ण अवसर पर मंत्री गणेश जोशी ने भी बहनों को रक्षा का वचन देते हुए उपहार भेंट किए और रक्षाबंधन की अग्रिम शुभकामनाएं दीं। मंत्री जोशी ने इस अवसर पर कहा कि “रक्षाबंधन सिर्फ भाई-बहन के रिश्ते का त्यौहार नहीं, यह स्नेह, विश्वास और सामाजिक समरसता का प्रतीक भी है। ब्रह्मकुमारी बहनों द्वारा हर वर्ष यह रक्षा सूत्र बांधना एक आध्यात्मिक संबंध की अनुभूति कराता है। इस अवसर पर ब्रह्मकुमारी बहनों द्वारा अक्टूबर माह में प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय राजस्थान में आयोजित होने वाले कार्यक्रम के लिए भी आमंत्रित किया।
इस अवसर पर बी.के. मीना दीदी, बी.के. गीता दीदी, कुमारी स्वाति, कुमारी अक्षिता, भारत भूषण आदि उपस्थित रहे।

Source link






Source link