देहरादून-कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने आज अनारवाला स्थित भद्रकाली मंदिर में आयोजित शिवमहापुराण कथा में भाग लिया। इस अवसर पर उन्होंने श्रद्धा पूर्वक कथा का श्रवण किया और व्यासपीठ पर विराजमान आचार्य शिव प्रसाद ममगाई से आशीर्वाद प्राप्त किया।
कथा के माध्यम से भगवान शिव की महिमा और धर्म के संदेशों को सुनकर मंत्री जोशी ने कहा कि ऐसे आयोजनों से समाज में धार्मिक और सांस्कृतिक मूल्यों का संरक्षण होता है। उन्होंने उपस्थित श्रद्धालुओं के साथ प्रदेशवासियों की सुख, समृद्धि और शांति की प्रार्थना की।