डॉ. ऋतिका मेहरा द्वारा लिखित पायथन प्रोग्रामिंग विषयक पुस्तक का पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ द्वारा भव्य लोकार्पण


देहरादून-देवभूमि उत्तराखंड विश्वविद्यालय की प्रो वाइस चांसलर डॉ. ऋतिका मेहरा द्वारा लिखित पायथन प्रोग्रामिंग विषयक पुस्तक का भव्य लोकार्पण सीनियर नेता एवं भारत सरकार के पूर्व शिक्षा मंत्री तथा उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ द्वारा किया गया।

Auto Inserted Image


      

यह लोकार्पण कार्यक्रम अटल बिहारी जयंती के अवसर पर लेखक गाँव, डोईवाला, देहरादून में आयोजित किया गया।

सीनगेज पब्लिकेशन द्वारा प्रकाशित यह पुस्तक बी.टेक (CSE/IT/AI & ML/DS), बीसीए, एमसीए, एम.एससी. (आईटी/सीएस) तथा डिप्लोमा पाठ्यक्रमों के विद्यार्थियों के लिए अत्यंत उपयोगी है। इसके साथ ही यह पुस्तक पेशेवर कौशल विकास (अपस्किलिंग) और कोडिंग बूटकैंप्स के लिए भी उपयुक्त है।

पुस्तक को इस प्रकार से तैयार किया गया है कि यह अधिकांश विश्वविद्यालयों के मानक पाठ्यक्रमों तथा वैश्विक प्रोग्रामिंग प्रमाणपत्रों के अनुरूप है, जिससे विद्यार्थियों को सैद्धांतिक एवं व्यावहारिक दोनों स्तरों पर लाभ प्राप्त होगा।



Source link